जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) - कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल के एएनएम और संधिधा आधारित नर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई हैं. इनके द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इन्हें पिछले 2 महीनों से वेतन नहीं मिला है. इतना ही नहीं कोरोना काल की प्रोत्साहन राशि भी अब तक नहीं मिली है. ऐसे में नर्सों ने इस बार अस्पताल प्रबंधन से आर पार की लड़ाई लड़ने की ठानी है.
हड़ताल जारी रखने का ऐलान
उधर नर्सों के हड़ताल पर चले जाने से चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है. वैसे इन नर्सों ने ऐलान कर दिया है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी हड़ताल जारी रहेगी.
रिपोर्ट : अन्नी अमृता, जमशेदपुर
Recent Comments