कटिहार (KATIHAR) कटिहार में विशेष निगरानी इकाई की छापेमारी रिटायर्ड सीडीपीओ रत्ना चटर्जी के आवास पर हुई. छापेमारी आय से अधिक संपत्ति के मामले में हो रही है. छापेमारी विशेष निगरानी इकाई पटना के कोर्ट में दर्ज मामले के आधार पर हो रही है. 2011 में विजिलेंस ने रंगे हाथ पकड़ने के बाद नौकरी से बर्खास्त किया था. इस मामले में एक बड़ी चर्चा यह भी है कि रत्ना चटर्जी खनन विभाग के ओएसडी मृत्युंजय कुमार के मित्र भी हैं, और उनके कई अलमीरे भी इसी आवास में मौजूद थे.
इन ठिकाने पर भी छापेमारी
फिलहाल निगरानी विभाग के डीएसपी चंद्र भूषण ने इस मामले की प्रारंभिक पुष्टि करते हुए कहा कि उनके आवास से 30 लाख नगद, 50 लाख से अधिक जेवर, कई सोने की बिस्किट और कई कागजात बरामद हुए हैं. कुल मिलाकर आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह जांच की जा रही है. इस जांच की आंच रत्ना चटर्जी जो पूर्व सीडीपीओ हैं, उन से शुरू होकर वर्तमान में खनन विभाग में ओएसडी पद पर पदस्थापित मृत्युंजय कुमार से जुड़ रहा है. फिलहाल कटिहार के दो ठिकानों पर छापेमारी की गयी जिसमें मंत्री जनक राम के ओएसडी मृत्युंजय कुमार के भाई धनंजय कुमार और रत्ना चटर्जी के ठिकाने पर भी छापेमारी की गयी.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments