रांची : झारखंड में सत्ताधारी पार्टी झामुमो का 12 वां केंद्रीय महाअधिवेशन 18 दिसम्बर को रांची के हरमु सोहराय भवन में आयोजित होगा. इसका निर्णय झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई बड़े नेता की उपस्थिति में हुई. बैठक में 18 दिसम्बर को होने वाले केंद्रीय महाअधिवेशन की तैयारी को लेकर नेताओं को कई दिशा निर्देश दिए गये हैं. शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है.
इसके पूर्व बिहार प्रदेश व पश्चिम बंगाल समिति को राज्य स्तर से पंचायत स्तर तक भंग कर दिया गया है. अगले आदेश तक पश्चिम बंगाल की प्रदेश समिति के अध्यक्ष को पश्चिम बंगाल के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है. इस बैठक में बिहार व बंगाल के नेताओं को नई कमिटी बनाने के लिए निर्देशित किया गया है. नई कमिटी को लेकर पंचायत स्तर, जिला व राज्य कमिटी मे योग्य लोगों का लिस्ट बना कर केन्द्रीय कमिटी को सौपने का निर्देश दिया गया है. .
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची डेस्क
Recent Comments