पलामू (PALAMU) :  प्लस-टू उच्च विद्यालय के मैदान में हैदरगर पूर्वी पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं के निपटारा को लेकर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं आयोजन में अंचल बड़ा बाबू के द्वारा कर्मियों पर धौंस जमाने से कर्मियों मे नाराजगी देखी गई. कर्मियों ने इसको लेकर अंचल अधिकारी से शिकायत भी की. शिविर मे विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मियों ने क्रमवार पंजीकरण कराने के बाद ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त किया. बीडीओ धीरज कुमार ठाकुर ने कहा कि इस शिविर में विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन लिए गए. कुछ का निष्पादन ऑन-स्पोट किया गया. चिन्हित वास्तविक जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. शिविर में 20 लोगों ने कोविड वैक्सीन भी लिए. इसके लिये स्वास्थ्य विभाग की टीम भी शिविर में मौजूद थी. वहीं पंचायत में 15वें वित्त आयोग के तहत ली गई, कई नाली-गली की योजना के क्रियान्वयन कराने की भी मांग ग्रामीणों ने की. शिविर में बीडीओ धीरज कुमार ठाकुर, सीओ राजीव नीरज, महिला पर्यवेक्षिका सीमा झा, पशु चिकित्सक सरोज केरकेट्टा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मंजूर आलम, बीपीओ आशीष कुमार, थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा, सहित कई अंचल और प्रखंडकर्मी शामिल थे. 

अंचल के बड़ा बाबू की धौंस, कर्मी नाराज़

हैदरनगर अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू शमीम फिरदौसी शिविर में उपस्थित कर्मियों पर धौंस जमाते दिखे. उन्होंने बाल विकास विभाग हैदरनगर की महिला पर्यवेक्षिका सीमा झा को कहा कि आप यहां क्यों आई हैं?, आपको किसने आने का आदेश दिया है?, इस पर महिला पर्यवेक्षिका ने इसकी शिकायत सीओ सह सीडीपीओ राजीव नीरज से की. सीओ ने इस मामले पर बड़ा बाबू को फटकार भी लगायी. इस बात से महिला पर्यवेक्षिका ने अंचल के बड़ा बाबू को दायरे में रहने की हिदायत दी है. 

रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची डेस्क