गढ़वा (GARHWA) - एक दिन के दौरे पर गढ़वा जिला पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 54 करोड़ की लागत से बनने वाले समाहरणालय के नए भवन का शिलान्यास और भूमि पूजन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय विधायक मिथलेश ठाकुर के निजि कोष से रंका मोड़ चौक पर बने घंटा घर का उद्घाटन कर पार्टी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन मे भाग लिया. यहां मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को अगामी पंचायत चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की सलाह दी. कार्यकर्ता सम्मेलन के बनाने मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं में संगठन की मजबूती व विस्तार पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही आपसी सहमती से पंचायत चुनाव में मजबूती से भाग लेने की अपील भी की. मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने गठबंधन दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं से सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की अपील की.
रिपोर्ट : शैलेश कुमार, गढ़वा
Recent Comments