गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले शुक्रवार को किसानों द्वारा तिसरी प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इसमें तीनों कृषि कानून को संसद में निरस्त करने की मांग और पैक्स द्वारा अविलंब धान खरीदने की गारंटी की मांग की गई. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे. उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए किसान विरोधी बताया. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की कड़ी मेहनत के बाद मोदी जी को आखिरकार झुकना पड़ा और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की बात कहनी पड़ी. परंतु, यह सिर्फ घोषणा है. घोषणा से कुछ होने वाला नहीं है. उन्होने कहा कि जब तक इन कानूनों को संसद में पारित कर वापस नहीं लिया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
राजकुमार यादव ने मांग की कि शहीद किसानों के परिवारों को मुआवजा दी जाए अथवा सरकारी नौकरी दी जाए. उन्होंने आगे कहा कि किसानों के एमएसपी की गारंटी भी सुनिश्चित किया जाए और जब तक किसानों के साथ केंद्र सरकार न्याय नहीं करेगी, तब तक भाकपा माले किसानों का आवाज बन आंदोलन करते रहेगी. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य मुन्ना राणा और संचालन प्रखंड कमिटी सदस्य मंटू राणा ने किया. मौके पर बालेश्वर यादव, उपेंद्र शर्मा, आलोक यादव, राजेश यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरीडीह
Recent Comments