पलामू (PALAMU) : पंखा गिरने से 18 वर्षीय युवक विकास कुमार की मौत हो गई. मामला हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के डंडिला गांव का है. विकास नकुल पासवान का इकलौता पुत्र था. परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. 

क्या है मामला

विकास कुमार शुक्रवार की दोपहर अपने घर पर ही पंखा से धान ओसवन कर रहा था. तभी अचानक पंखा उसके उपर गिर गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में परिजन व स्थानीय लोगों ने  उसे हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति गंभीर बताते हुए MMCH मेदिनीनगर रेफर कर दिया. MMCH ले जाते समय घायल विकास कुमार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. 

रिपोर्ट: समीर हुसैन, पलामू