धनबाद (DHANBAD) : भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में प्रखंड मुख्यालय पर सरकार के विरोध में और प्रदेश में पंचायत चुनाव तुरंत कराने की मांग को लेकर कार्यक्रम तय किया गया था. इसके तहत एग्यारकुण्ड प्रखंड कार्यालय पर सुबह साढ़े दस बजे कार्यक्रम का आह्वान किया गया था. परंतु कार्यक्रम दोपहर 12 बजे प्रारंभ हुआ और उसमें भी मंडल अध्यक्ष और कुछ चंद भाजपा के कार्यकर्ता ही उपस्थित हुए. निरसा विधानसभा भाजपा का गढ़ है और निरसा में भाजपा के ही विधायक हैं. जानकर बताते हैं कि इसका कारण भारतीय जनता पार्टी में आपसी तालमेल का अभाव है.
निरसा विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ता एकजुट नहीं है, यहां तक कि विधायक और कार्यकर्ताओं में भी तालमेल नहीं है. इसका जीता जागता उदाहरण धरने में दिखा. धरना में मंडल अध्यक्ष ने भले ही विधायक अपर्णा सेनगुप्ता का बचाव किया, परंतु विधायक की उपस्थिति ना होना और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति कम होना, यह बताता है कि निरसा भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं है. भाजपाइयों ने एग्यारकुण्ड प्रखंड के अंचला अधिकारी सुश्री अमृता कुमारी को ज्ञापन सौंपा और धरना स्थल पर सभा को संबोधित किया.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
Recent Comments