धनबाद (DHANBAD) : चिरकुंडा नगर परिषद अंतर्गत वार्ड संख्या 15 के बागानधौड़ा स्थित गांधी आश्रम में आपका अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत हर योजना का अलग-अलग स्टॉल बनाकर मौके पर पहुंचे लाभुकों के बीच उनकी समस्याओं का समाधान किया गया. चिरकुंडा नगर परिषद के सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं को लाभुकों के घर तक पहुंचाना है.

झारखंड सरकार के द्वारा ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार’ अभियान कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है. इस अभियान का मूल उद्देश्य समाज के वैसे अंतिम व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है, जो उन्हें नहीं मिल पा रहा है. कई लाभुकों की शिकायतें रहती है कि प्रखंड कार्यालय, जिला प्रशासनिक कार्यालयों का चक्कर लगाते-लगाते थक हार के वापस अपने घर आकर बैठ जाते हैं और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है. वैसे लोगों के बीच हर तरह की सरकारी योजनाएं, जैसे दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, जमीन संबंधित कोई भी काम, श्रम संबंधी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसी भी तरह के सरकारी कार्यों के विभागों को इस कड़ी में हर पंचायत तक लेकर जाया जा रहा है.

रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद