बोकारो (BOKARO) : जिले का गोमिया विधानसभा क्षेत्र एक ग्रामीण बहुल इलाका है. यहां के ग्रामीण कई सारे मूलभूत समस्याओं से पीड़ित हैं. गांव में ऐसे बहुत से ग्रामीण हैं, जिन्हें विधवा एवं वृद्धा पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है. लाचार ग्रामीण पेंशन पाने की आस में अधिकारियों के यहां चक्कर लगाकर थक चुके हैं.  विधायक डॉ लम्बोदर महतो का कहना है कि वे लगातार क्षेत्र भ्रमण करते हैं और कोशिश रहती है कि  ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होते हुए उनका  ऑन द स्पॉट समाधान भी हो जाए.
शनिवार को विधायक गोमिया भ्रमण में निकले. भ्रमण के समय उन्होंने देखा कि एक जगह पर बहुत से ग्रामीण खड़े हुए हैं. ग्रामीणों को देखकर विधायक ने उनका हालचाल लिया तो लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. ग्रामीणों की समस्याओं को जानकर विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने  सम्बंधित अधिकारी से बात कर ग्रामीणों की समस्या का ऑन द स्पॉट निदान किया.

रिपोर्ट: संजय कुमार, गोमिया (बोकारो)