जमशेदपुर(JAMSHEDPUR) : जिले के मानगो के रहनेवाले मोहम्मद शमीम ने पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर देश के सभी सरकारी और प्राईवेट अस्पतालों को आयुष्मान योजना से जोड़ने की अपील की है. इससे संबंधित मांग पत्र शमीम ने खुद दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री कार्यालय को सौंपा है. वे प्रत्येक देशवासी तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने की अपनी धुन में लगे हुए हैं. दरअसल, सभी अस्पतालों से आए दिन ऐसी खबरें आती हैं कि गरीबों को आयुष्मान योजना का लाभ सही ढंग से नहीं मिल पा रहा है. कई ऐसे अस्पताल इस योजना से जुड़े ही नहीं हैं जहां अच्छी सुविधाएं हैं. कई ऐसे अस्पताल जुड़े हैं, जहां मरीज को वह सुविधा नहीं मिल पाती. योजना का लाभ प्रत्येक गरीब को आसानी से मिल सके उसके लिए शमीम लगातार पत्र लिखते रहते हैं. उनकी बस प्रधानमंत्री से यही मांग है कि सभी देशवासियों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल सके.
रिपोर्ट: अन्नी अमृता, जमशेदपुर
Recent Comments