दुमका (DUMKA) : दुमका के ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की एक करोड़ 42 लाख रुपया सरकारी राशि के गबन मामले में अभी तक हमने आपको बताया कि कैसे एक शख्स रातों-रात खाकपति से करोड़पति बन गया और जब वह करोड़पति बन गया तो अपने भाइयों को भी लखपति बना दिया. इस मामले में पुलिसिया अनुसंधान अभी जारी है. अनुसंधान के क्रम में 24 नवंबर की देर शाम पुलिस ने विभाग के वरीय लेखा लिपिक पंकज वर्मा और कंप्यूटर ऑपरेटर को जेल भेज दिया. दोनों से कई दिनों तक नगर थाना में पूछ-ताछ की गई, लेकिन सवाल उठता है कि एक छोटा चोर पकड़कर प्रेस वार्ता करने वाली दुमका पुलिस गबन के इतने बड़े मामले में दोनों आरोपी को चुपके से जेल कैसे भेज दी. इस बाबत कोई भी पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. आम जनता भी यह जानना चाहती है कि आखिर कैसे गबन को अंजाम दिया गया. लेकिन जवाब देने वाला कोई नहीं है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
Recent Comments