देवघर (DEOGHAR) : देवघर में राज्यस्तरीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप  का आयोजन किया जा रहा है. इसका आयोजन 29 दिसंबर से कुमैठा स्टेडियम में हो रहा है. चैंपियनशिप  में राज्यभर से 1500 खिलाड़ी भाग लेंगे. इस बाबत शनिवार को एक बैठक का आयोजन हुआ. नगर स्टेडियम में जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष आशीष झा के नेतृत्व में हुई इस बैठक में राज्यस्तरीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के सफल आयोजन को लेकर निर्णय लिए गए.