देवघर-दुमका (DEOGHAR-DUMKA) : पूर्व मंत्री और सारठ से भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने हेमंत सरकार पर आरोप लगाया है कि राज्य सरकार गांव की सरकार नहीं बनाना चाहती है. इसलिए राज्य में पंचायत चुनाव को नहीं कराया जा रहा है. पंचायत चुनाव, जेपीएससी में धांधली, शराब नीति को बंद, धर्मांतरण जैसे 12 गंभीर मुद्दों को लेकर भाजपा द्वारा सभी प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. जिलाध्यक्ष सहित तमाम नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक-एक प्रखंड पर धरना दिया. धरना के माध्यम से झारखंड की वर्तमान हेमंत सरकार की नीतियों के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की गई. इसके तहत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 12 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन राज्यपाल के नाम संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौपा गया.
दुमका में भी बीजेपी ने दिया धरना
हेमंत सरकार की तानाशाही रवैया एवं अन्य मुद्दों को लेकर दुमका प्रखंड स्थित ब्लॉक मुख्यालय में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इस धरने में मौजूद पूर्व मंत्री लुईस मरांडी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रही. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार कोरे वादे और झूठ की बुनियाद पर बनी सरकार है. राज्य की जनता और उनकी समस्याओं से सरकार का कोई सरोकार नहीं है. संवेदनशील मुद्दों से सरकार सिर्फ और सिर्फ झूठ बोलकर आश्वासन देकर लोगों का ध्यान उन मुद्दों से भटकाने का प्रयास कर रही है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर/ पंचम झा, दुमका
Recent Comments