धनबाद(DHANBAD): जिले के गया ब्रिज और सड़कों का हाल बहुत जर्जर हो चुका है. इसे लेकर बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल प्रभात सुरोलिया के नेतृत्व मे कई मांगों को लेकर एनएच के कार्यपालक अभियंता से मिला और इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराया.
तत्काल राहत दीजिए हुजूर
अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया ने कहा कि गया ब्रिज चौड़ीकरण का प्रयास हो रहा है, लेकिन तत्काल राहत के लिए गया ब्रिज के नीचे की सड़क को बनाना जरूरी है. यहां बेहतर तरीके से काम होना चाहिए ताकि बार-बार सड़क न टूटे. इसके बन जाने से ही जाम की समस्या का समाधान हो सकेगा. जाम के कारण बैंक मोड़ से हीरापुर की तरफ और हीरापुर से बैंक मोड़ की तरफ आना जाना कोई नहीं चाहता है. कार्यपालक अभियंता ने बातों को समझ कर वादा किया है कि एक महीने के अंदर गया ब्रिज के नीचे की सड़क का मजबूतीकरण कर दिया जायेगा. इसके अलावा एक नये अंडर पास के लिए तीव्र गति से कार्रवाई ही रही है. छह से आठ महीने मे वो काम भी हो जायेगा. प्रशासन इस पर गंभीर है.
पार्किंग स्थल सड़क से बहुत नीचे और उबड़खाबड़
सचिव प्रमोद गोयल ने कहा कि बैंक मोड़ मे पार्किंग स्थल सड़क से बहुत नीचे और उबड़खाबड़ है. इससे वाहन पार्क करने मे बहुत मुश्किल होती है. इसका भी समतलीकरण कर दिया जाए तो सड़कों पर गाड़ी खड़ी करने में परेशानी नहीं होगी. साथ ही सड़कों के किनारे जो नाली बनी है, इसमें पानी कहां से घुसेगा, कहां निकलेगा, यह कोई नही जानता है. इस पर अभियंता ने कहा कि पार्किंग के लिए निगम हमसे अनुमति नहीं ली है. नाली का काम साज ने किया है. हम उनसे बात करके मामले को देखेंगे. बैठक मे चैंबर की तरफ से अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया, सचिव प्रमोद गोयल, प्रशासन प्रभारी लोकेश अग्रवाल, पथ निर्माण विभाग से कार्यपालक अभियंता, जूनियर इंजीनियर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थिति थे.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
Recent Comments