गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह जिले के निमियाघाट में सुबह-सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में चालक की मौत हो गई वहीं उप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बारे में बताया जाता है कि निमियाघाट के पास खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार से आ रही टमाटर लदे पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी. इसके कारण पिकअप वैन  का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और स्टेयरिंग में फंसने की वजह से चालक की मौत घटना पर ही हो गई. घटना की सूचना मिलते ही निमियाघाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में लेते हुए पिकअप वैन में फंसे चालक के शव को निकालने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों में टक्कर इतना दर्दनाक था कि चालक का शव स्टेयरिंग में फंस गया. घंटों मशक्कत के बाद भी जाकर शव को अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है. बताया जा रहा है कि टमाटर से लगा पिकअप वैन बालूमाथ से आसनसोल जा रहा था. इसी बीच निमियाघाट के पास पिकअप वैन के चालक को नींद आ गई और खड़ी ट्रक पर जोरदार टक्कर मार दी.

रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह