देवघर(DEOGHAR): झारखंड में प्राथमिक शिक्षक द्वारा गृह जिला स्थानांतरण की मांग को लेकर लगातार आवाज उठाया जा रहा है. प्राथमिक शिक्षक कई वर्षों से अपने गृह जिला से दूर रहकर अपने कार्य को निष्पादित कर रहे हैं. इससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ द्वारा अपने स्तर से स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर विभागीय सचिव और मंत्री तक गुहार लगाई जा चुकी है. आज शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने देवघर परिसदन में बादल पत्रलेख से मुलाकात कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने के दौरान संघ द्वारा मंत्री से जल्द पहल कर आवश्यक कार्रवाई की अपील की गई है. मंत्री बादल पत्रलेख द्वारा आश्वासन दिया गया कि सरकार उनकी मांगों को जल्द पूरा करेगी. मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार गंभीर है और लगातार सीएम और विभागीय सचिव से संपर्क की जा रही है. सरकार भी अपने स्तर से गृह जिला में शिक्षकों को हस्तांतरण करने के लिए विचार कर रही है. जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा इस समस्या का निदान कर लिया जाएगा. मंत्री के आश्वासन से शिक्षक संघों में एक उम्मीद जगी है.

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर