गुमला(GUMLA): राज्य निर्वाचन आयोग से मिले निर्देश के बाद झारखंड के विभिन्न जिलों में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य काफी सक्रियता से चल रहा है. इसे लेकर जिला के वरीय पदाधिकारी काफी गंभीरता से काम कर रहे है. कोरोना के कारण दो वर्षों तक इस दिशा में काम नहीं हो पाया था. इसलिए इस बार यह अभियान काफी मायने रखता है. जिले के डीसी शिशिर कुमार सिन्हा, उपसमाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता के साथ ही जिला के उप निर्वाचन पदाधिकारी गुलाम समदानी भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.
2022 में मतदाता सूची को होना है प्रकाशित
जिले के उप समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता की मानें तो 2022 में मतदाता सूची को प्रकाशित होना है. इसे लेकर इस अभियान को विशेष रूप से सफल बनाने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि इसे लेकर हर बूथ पर कर्मी लगे हुए हैं ताकि किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित ना रह पाए. वहीं जिले के उप निर्वाचन पदाधिकारी गुलाम समदानी ने कहा कि हर बूथ पर मौजूद कर्मी से सीधा संपर्क कर उन्हें सही रूप से सही समय मे काम करने के लिए ना केवल प्रेरित किया जा रहा है बल्कि उन्हें पूरी व्यवस्था भी दी गयी है.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह, गुमला
Recent Comments