जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) - पुलिस की ओर से एसएसपी लेवल क्राइम मीटिंग का बुधवार को आयोजन किया गया. बैठक में एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर, सभी थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल रहे. इस बैठक में एक साल में पूर्वी सिंबू में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के थानों में क्या कुछ मामले आए हैं, किन मामलों का निष्पादन किया गया है, पुलिस द्वारा जनता से संबंध कैसे अच्छा बनाया जाए, जो पुलिसकर्मी पर लोगों का आरोप है, उसे कैसे ठीक किया जाए इन सभी बातों पर चर्चा की गई. वहीं शहर से लेकर गांव के थानों तक पुलिस कर्मियों को किस तरह सुविधा दी जाए, जिससे वह जनता की समस्याओं को दूर कर सके, उस पर चर्चा हुई. इस कार्यक्रम के दौरान लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई गई, वहीं अच्छे काम करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया.
नए साल का टारगेट किया गया निर्धारित
एसएसपी डॉक्टर एम तमिलवानन ने बताया कि उक्त बैठक में पिछले साल के कार्यों का आंकलन के आधार पर नए साल का टारगेट निर्धारित किया गया है. अपराधी, अपराध और अनुसंधान में क्या कमियां और खूबियां रही इसका विश्लेषण किया गया. मौके पर सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी ने कहा कि इस बैठक से आने वाले दिनों में काफी फायदा होगा. इस कार्यक्रम के बाद शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पुलिस और जनता के बीच संबंध अच्छा बनाया जाएगा. साथ ही क्राइम नशा और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पुलिस अपना बेहतर काम करेगी और जनता से भी सहयोग की अपील की गई है, हालांकि देखना यह है कि अब जमशेदपुर में इस बैठक का कितना असर देखने को मिलता है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
Recent Comments