धनबाद(DHANBAD) - भूमिगत आग और भू धसान से खतरे में है कोयलांचल में जिंदगी. भूमिगत आग से प्रभावित कौन सा इलाका कब जमीन में समा जाये ,कोई नहीं बता सकता. धनबाद के सिजुआ के 22\12 तेतुलमुडी बस्ती में आज सुबह पौ फटने से पहले जोरदार आवाज के साथ जमीन धंस गई. घर का कीचन भी जमीन में चला गया है. घर में रहने वाले लोग भाग्यशाली निकले कि उनकी जान बच गई. लेकिन गोफ इतने बड़े आकार में हुआ है कि अगल -बगल के लोग दहशत में है
धनबाद(DHANBAD) - देशव्यापी दो दिवसीय हड़ताल का असर तो कोयलांचल में दिख रहा है. बीसीसीएल में आउटसोर्सिंग कंपनियों के कारण उत्पादन, एक अनुमान के अनुसार 25 से लेकर 30 परसेंट तक प्रभावित हुआ है. बता दें कि बीसीसीएल ने विशेष परिस्थिति को छोड़कर हड़ताल की अवधि में छुट्टी को रद्द कर दिया है. इधर, बैंक, पोस्ट ऑफिस सहित अन्य संस्थानों में हड़ताल का असर दिख रहा है. धनबाद हेड पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी गेट पर प्रदर्शन कर रहे है. कई संगठनों से जुड़े आंदोलनकारी धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर जुटे हुए है
धनबाद(DHANBAD) - धनबाद के बैंक मोड़ ,मटकुरिया पेट्रोल पंप के बगल में स्थित मॉडर्न टायर शो रूम में आज दोपहर बाइक पर सवार पहुंचे दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग करने का कारण तो अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि धमकाने की मंशा से फायरिंग की गई है. मॉडल टायर शोरूम वासेपुर के आरा मोड़ के रहने वाले किसी व्यक्ति की है, इसलिए पुलिस इस बिंदु की भी जांच कर रही है कि कहीं इस घटना में गैंग्स के लोग तो शामिल नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और फायरिंग कर चलते बने
धनबाद(DHANBAD) - देशव्यापी हड़ताल के पहले दिन धनबाद जिले के सभी सरकारी बैंकों ने ट्रेड यूनियन के दो दिवसीय हड़ताल का समर्थन किया. 28-29 मार्च दो दिन ट्रेड यूनियन ने देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है. आज पहले दिन बैंक कर्मी जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध प्रकट किया. बैंक परिसर के बाहर बैंक कर्मी जमा होकर विरोध प्रदर्शन किया एव नारेबाजी की.।बैंककर्मियों ने कहा कि सरकार बैंकों का निजीकरण करने पर उतारू है.
धनबाद(DHANBAD) - महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ,झारखण्ड सरकार के झारखंड महिला विकास समिति द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना अंतर्गत धनबाद जिला में कुल 3849 ड्रॉप आउट युवतियों को स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड द्वारा सेतु शिक्षा के माध्यम से शिक्षित बनाने का काम किया जा रहा है. सोमवार को बलियापुर प्रखण्ड के पंचायत भवन में पश्चिमी अध्ययन केंद्र का उदघाटन मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप ने किया.
धनबाद(DHANBAD) - सोमवार को उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिले की विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा के उद्देश्य से जिले के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक हुई.बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जल हमारी प्राथमिक आवश्यकता है. साथ ही नियमित जलापूर्ति एक अनिवार्य सेवा है. गर्मी का मौसम प्रारंभ हो चुका है, इस समय नियमित जलापूर्ति जिले के सभी क्षेत्रों में सुनिश्चित करना आवश्यक है. बैठक में सभी खराब चापानलों की अविलंब मरम्मत सुनिश्चित करने, जहां-जहां जल आपूर्ति के लिए पाइप बिछाई गई है, वहां घरों में जल संयोजन करने एवं जिन क्षेत्रों में आवश्यकता हो ,वहां टैंकर से जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को दिय
धनबाद(DHANBAD) |पूर्वी टुंडी के बडबाद गांव में एक आदिवासी युवती का शव तालाब के बगल के खेत में मिलने से सनसनी फ़ैल गई है. युवती की उम्र लगभग 18 वर्ष है और शव नग्न अवस्था में पाया गया है. इससे तरह -तरह की आशंका जन्म ले रही है.शव को तालाब से लगभग पचास मीटर तक घसीटते हुए खेत में ले जाया गया है. जिसके निशान मिले है. शव देखने से लगता है कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई है.
Recent Comments