पाकुड़(PAKUR):पाकुड़ में भानु ऑर्गेनिक किसान सहायता फाउंडेशन नामक एनजीओ ने नौकरी और खाद दुकान लाइसेंस का झांसा देकर दर्जनों युवाओं से करीब 7 लाख रुपये हड़प लिए. खुद को एमडी बताने वाला ऋषभ कुमार, युवाओं को ब्लॉक व वार्ड शिक्षिका, पंचायत कोऑर्डिनेटर जैसे पद देकर पैसे वसूला और अब फरार है.पीड़ितों को फर्जी आईडी कार्ड, नियुक्ति पत्र, रजिस्ट्रेशन पेपर दिखाकर भरोसे में लिया गया. सैलरी मांगने पर धमकी दी गई। मामले की शिकायत को लेकर अब पीड़ित डीसी-एसपी से न्याय की गुहार लगा रहे है.

नौकरी का सपना, धोखे की हकीकत!

सात लाख की ठगी, आरोपी फरार युवाओं की मेहनत और उम्मीदों के साथ खेला गया मजाक ऋषभ कुमार नामक व्यक्ति ने भानु ऑर्गेनिक फाउंडेशन के नाम पर सरकारी स्कीम जैसी झूठी परियोजना चलाकर युवाओं को ब्लॉक शिक्षिका, कोऑर्डिनेटर, खाद एजेंसी देने का वादा किया। हर पद के एवज में फीस, फिर बच्चों से फीस और किसानों से कार्ड बनवाने के नाम पर लाखों की वसूली। कार्यक्रम, रजिस्ट्रेशन पेपर और आईडी कार्ड के जरिए भरोसा जीता, लेकिन जब सैलरी का समय आया सबकुछ साफ हो गया.

NGO की आड़ में स्कैम! पाकुड़ में युवाओं से करोड़ों का सपना दिखाकर 7 लाख की ठगी

भानु ऑर्गेनिक फाउंडेशन के नाम पर शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति, खाद दुकान लाइसेंस और सैलरी वादों के नाम पर युवाओं को ठगा गया.एमडी ऋषभ कुमार ने हाई-प्रोफाइल स्कीम का भ्रम रचकर ग्रामीण युवाओं को निशाना बनाया. अब पीड़ित प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे है.

रिपोर्ट-नंदकिशोर