रांची (RANCHI) : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने नौ मई को ली गई 11वीं की गणित व जीव विज्ञान की परीक्षा रद्द कर दी है. दरअसल इन दोनों पेपर के प्रश्न पत्र एक दिन पहले ही वायरल हो गए थे. वायरल वीडियो में जो प्रश्न दिखाए गए थे, जैक के प्रश्न पत्र से पूरी तरह मिल रहे थे.  इस कारण जैक ने मंगलवार को मामले की प्रारंभिक जांच के बाद दोनों विषयों की परीक्षा रद्द कर दी.