धनबाद (DHANBAD) : धनबाद नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 अंतर्गत केंदुआ मछली पट्टी के लोगों की परेशानियाँ पिछले दो दशकों से जस की तस बनी हुई है. केंदुआ पुल के पास नाले पर अतिक्रमण और निकासी ना होने के कारण हर साल बारिश में करीब 200 परिवारों के घरों में पानी घुस जाता है.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि बरसात के दिनों में स्थिति इतनी खराब हो जाते हैं कि लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है. इस समस्या को लेकर कई बार धनबाद नगर निगम और उपायुक्त कार्यालय को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
इलाके में नाला जाम और अतिक्रमण के चलते बारिश का पानी निकलने का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है. पूर्व में स्थानीय पार्षद ने भी नगर निगम से कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन समस्या अब तक बनी हुई है.
लोगों का कहना है कि नगर निगम और प्रशासन की लापरवाही के कारण हर साल उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ती है. स्थानीय निवासियों ने धनबाद उपायुक्त से जल्द से जल्द जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है, ताकि आने वाले दिनों में उन्हें इस स्थिति से राहत मिल सके.
रिपोर्ट : नीरज कुमार

Recent Comments