बॉलीवुड में आज एक और शहनाई बजने वाली है. दरअसल अनिल कपूर की छोटी बेटी और मशूहर निर्देशक रिया आज बॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली है.खबरों के मुताबिक रिया अपने जुहू स्थित अपने बंगले में शादी करने वाली हैं और ये शादी बेहद सादे तरीके से हो रही है, शादी में केवल परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हो रहे हैं.


शादी को लेकर सजा अनिल कपूर का बंगला
रिया कपूर की शादी को लेकर उनके बंगले को बेहद ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया है,बताया जा रहा है कि शादी की तमाम रस्में यहीं पर संपन्न होगी.  हालांकि अभी कपूर परिवार की तरफ से किसी भी प्रकार का ऐलान इस पर नहीं किया गया है.
लेकिन घर की सजावट से इतना साफ हो गया है कि रिया कपूर की शादी घर से ही होने वाली है. रिया की शादी के लिए अनिल कपूर के घर को भी खास अंदाज में सजाया गया है. 


रिया और करण एक लंबे वक्त से एक दूसरे को कर रहे थे डेट
रिया कपूर फिल्म प्रोड्यूसर हैं, उन्होंने आयशा और वीरे दी वेडिंग संग बाकी कई  फिल्मों को बनाया है. इसके अलावा रिया की बड़ी बहन सोनम कपूर के साथ Rheson नाम का फैशन ब्रैंड भी चलाती हैं. करण बूलानी एक फिल्मकार हैं साथ ही उन्होंने आयशा और वेक अप सिड जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है.