रांची(RANCHI) में 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया गया. 15 अगस्त के मौके पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह मोरहाबादी मैदान में हुआ जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झंडोत्तोलन किया. साथ ही झंडोत्तोलन के पूर्व उन्होंने परेड का निरीक्षण किया. झंडोत्तोलन के बाद सीएम ने झारखंड के सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी.

कोरोना गाइडलाइन्स का पालन

कोरोना संक्रमण को देखते हुए समारोह के हर कार्यक्रम के लिए विशेष तैयारी की गयी थी. ऐसे में सामारोह का आयोजन बेहद ही कड़ी निगरानी में किया गया. वहीं कोरोना की लहर के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कार्यक्रम में आने वाले लोगों की उम्र सीमा तय की थी जिसमें 60 साल से अधिक बुजुर्ग और 10 साल से छोटे उम्र वाले बच्चों को कार्यक्रम में शामिल होने रोक लगी थी.

झांकी और परेड बना समारोह का आकर्षण

रांची के मोरहाबादी  ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह में झंडोत्तोलन के साथ-साथ झांकी और परेड का भी प्रदर्शन किया गया. जिसमें सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, एसएसबी, जैप, जिला पुलिस बल, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड के जवान शामिल रहें.

रिपोर्ट: द न्यूज पोस्ट डेस्क,रांची

 मोरहाबादी मैदान में ऱाष्ट्रीय ध्वज फहराते सीएम हेमंत सोरेन और राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते