धनबाद (DHANBAD) आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत तीन दिवसीय (10 सितंबर से 12 सितंबर तक) दौरे पर धनबाद पहुंचे . यहां पर राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, झारखंड प्रांत के कार्यक्रम में भाग लेंगे. झारखंड प्रदेश के संगठन के साथ ही बिहार के बड़े पदाधिकारी और प्रमुख कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे है . झारखंड भाजपा के बड़े नेता भी धनबाद आ सकते हैं. झारखण्ड में क्यों भाजपा कमजोर हुई ,सत्ता कैसे हाथ से गया अदि मुद्दों पर गहन मंथन होगा . आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर क्या तैयारी चल रहीं है. झारखंड के गांव गांव तक प्रचार प्रसार कैसे चलें. केंद्र सरकार की विकास योजनाएं लोगों तक ठीक से पहुंच रहीं है या नहीं इन सभी पर चर्चा होगी. चूंकि झारखंड में विधानसभा का चुनाव भी 2024 में ही होना है. ऐसे में झारखण्ड में भाजपा की सेहत सुधारने की दिशा में भी कड़े निर्देश मिल सकते है. पिछली बार रघुवर सरकार में रघुवर की अहंकार व हठधर्मिता के कारण ही भाजपा को 2019 के विस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. भाजपा उस हार की मंथन अब तक कर रही है. ज्ञातव्य हो कि मोहन भागवत गुरुवार को पटना में थे. वे पटना से गंगा-दामोदर एक्सप्रेस से शुक्रवार सुबह धनबाद पहुंचे. उन्हें राजमकल सरस्वती विद्या मंदिर ले जाया गया है. तीन दिन तक राजमकल में ही संघ प्रमुख के रहने का कार्यक्रम है. पहले दिन बिहार और झारखंड के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. संगठनात्मक कार्यक्रमों की जानकारी लेंगे. दूसरे दिन शनिवार को महानगर कार्यकारिणी, नगर कार्यकारिणी, मिलन प्रमुख, मुख्य शिक्षक कार्यवाह और शाखा प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे. अंतिम दिन रविवार को प्रबुद्ध लोगों से मिलेंगे. धनबाद में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आंतरिक कार्यक्रम का फ़िलहाल सुरक्षा कारणों व बैठक में विषय की गोपनीयता बनायें रखने के लिए मीडिया कवरेज़ की इजाज़त नहीं दी गई है.
तीन दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, बिहार-झारखंड के नेता बैठक में होंगे शामिल

Recent Comments