गुमला(GUMLA ) जिला के जारी प्रखंड में इन दिनों जंगली हाथियों से ग्रामीण परेशान हैं.आये दिन जंगली हाथी किसी न किसी गरीब किसान के घर को जंगली हाथी क्षतिग्रस्त कर देते है.अभी भी जंगली हाथी श्रीनगर के जंगल में अपना अड्डा बनाये हुए हैं.जारी से चैनपुर आने जाने वाले लोगों को हमेशा डर बना रहता है कि कब जंगली हाथी जंगल से निकलकर रोड में आ जाएँ और हमला न कर दें.शनिवार की शाम  ऐसा ही दृश्य देखने  को मिला जब हाथी अचानक रोड में आकर खड़ा हो गया.और कुछ लोगों का हाथी से सामना  हो गया. आनन फानन में ग्रामीण अपनी  गाडी को सड़क पर ही  छोड़कर भाग गये.

 वन विभाग भी विफल

कुछ देर तक जंगली हाथी रोड में ही खड़े रहे.जिसके कारण रोड के दोनो छोर लोग खड़े रहे.कुछ ही देर बाद हाथी सड़क को छोड़कर जंगल की ओर घुसा तब जाकर रोड में ग्रामीणों का आवागमन शुरू हुआ. वन विभाग द्वारा हाथी भगाने का प्रयास किया जा रह है. बंगाल से हाथी भगाने के लिए एक टीम भी मंगाई गयी है,फिर भी हाथी भगाने में असफल रहे.अगर हाथी को नही भगाया गया तो प्रखंड क्षेत्र मे कभी भी बड़ी घटना हो सकती है.इस सम्बन्ध में जब वनकर्मी सुखदेव भगत से पूछा गया तो उन्होने बताया कि टीम हाथी भगाने का प्रयास कर रही है लेकिन जब हाथी को भगाया जाता है. हाथी जिस ओर जाती है उधर से से भी ग्रामीण हाथी को भगा देते है.हाथी  फिर से वापस आ जाती है.