चेन्नई (CHENNAI) - तमिलनाडु सरकार राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) से तमिलनाडु राज्य को अलग करने का एक विधेयक पास कराने वाली है. इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने ट्वीट कर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि नीट देश का एक बहुत बड़ा मुद्दा है. और उनकी सरकार इससे तमिलनाडु राज्य को अलग करने का विधेयक लाएगा. उन्होंने कहा कि “नीट की वजह से एक और मौत. शिक्षा को योग्यता ही रहने दिया जाए और सिर्फ शिक्षा के लिए योग्यताओं को नष्ट कर देना अन्याय है. कल हम नीट से हटने हेतु स्थायी विधेयक लाएंगे. भारतीय उपमहाद्वीप में नीट को एक मुद्दा बनाया जाए.”

तमिलनाडु में बहुत पहले से ही नीट से छूट की बात की जाती रही है. पिछली सरकार ने भी इससे जुड़ा एक विधेयक विधानसभा में पारित किया था लेकिन राष्ट्रपति से मुहर लगाने के लिए नहीं भेजा था. खबरों की मानें तो वर्तमान सरकार इस विधेयक को विधानसभा मे पास कराने के बाद राष्ट्रपति के पास भेजने के लिए तैयार हैं. 
तमिलनाडु सरकार का ये फैसला तब आया जब बीते दिन एक 19 वर्षीय छात्र ने नीट परीक्षा के ठीक पहले आत्महत्या कर ली. 

रिपोर्ट: प्रकाश,रांची डेस्क