दिल्ली (Delhi )प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरालिम्पिक में भाग लेकर लौटने वाले सभी खिलाडियों से मिलकर उनका हौसलाफजाई किया है. टोक्यो पैरालिम्पिक में इस बार खिलाडियों ने शानदार परफॉरमेंस किया है. खिलाडियों से पीएम मोदी गुरुवार को ही मुलाकात किये थे. लेकिन रविवार को आधिकारिक तौर पर वीडियो रिलीज़ किया है. नोएडा डीएम सुहास एलवई ने पैरालिम्पिक में सिल्वर मेडल जीता है.सुहास एलवई ने पीएम मोदी से मिलकर ख़ुशी इजहार करते हुए  कहा कि कभी मुझे स्कूल में 3 बार  नामांकन से वंचित किया गया था.लेकिन ओलिंपिक में मेडल जितने के बाद मुझे आपके बगल में बैठने का मौका मिला. सभी खिलाडियों ने ख़ुशी का इज़हार करते हुए पीएम मोदी को कहा कि पहले सभी विकलांग कहते थे लेकिन प्रधानमंत्री ने दिव्यांग शब्द से सम्मानित किया है.पीएम मोदी टूर्नामेंट के दौरान पैनी नजर बनाये रखते थे.सभी खिलाडियों से फ़ोन पर बात भी करते थे.खिलाडियों ने कहा कि दूसरे देश के खिलाडी पीएम के फ़ोन आने से आश्चर्य भी करते थे.पीएम मोदी हमेशा खिलाडियों का हौसलाअफजाई किया करते थे.मेंडल नहीं जितने वाले खिलाडियों का भी पीएम ने हौसला बढ़ाते हुए कहा की हारने के बाद ही जीत का असली मजा है.पीएम ने कहा की भारत के पैरा एथलीट ने देश का नाम रौशन किया है.पहली बार पैरालिम्पिक में कुल 19 मेंडल खिलाडियों ने जीता है. भारत के 53 वर्षों में 11 पैरालिम्पिक में 12 पदक आये थे. बता दें की टोक्यो पैरालिम्पिक में भारत ने 5 गोल्ड ,8 सिल्वर,6 ब्रोंज मेडल जीते हैं.  

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )