धनबाद(DHANBAD)-लखनऊ में 26 से 28 सितम्बर तक आज़ादी के अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. अमृत महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाग लेंगे. कार्यक्रम में धनबाद के बदले बेकारबांध तालाब के सौंदर्यीकरण का वीडियो प्रदर्शित किया जाएगा. जिसे पीएम देखेंगे. बेकारबांध का सौंदर्यीकरण स्वच्छ भारत अभियान का उत्कृष्ट उदाहरण है. 

दिल्ली से आयी टीम कर रही है शूटिंग

अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में धनबाद शहर के बेकारबांध के राजेंद्र पार्क की भी चर्चा होगी. बता दें कि इस पार्क पर बनी फिल्म का वहां प्रदर्शन किया जाएगा. जिसकी शूटिंग करने के लिए दिल्ली की एक टीम धनबाद पहुंची हुई है.  धनबाद के पार्क पर बने इस शार्ट फिल्म के माध्यम से  पार्क के सौन्दर्यीयकरण के पहले वहां गंदगी का अम्बार और सौन्दर्यीयकरण के बाद  आम लोगों के बीच इसका आकर्षण का केंद्र बनने की काहानी बताई जाएगी. आज स्थानीय लोग यहां मॉर्निंग वॉक करने के साथ-साथ सुकुन के कुछ पल बिताने आते हैं. बता दें कि तालाब में गन्दा पानी को रोकने के लिए डब्लू टी पी प्लांट लगाया गया है. शार्ट वीडियो फिल्म के लिए केवल तीन राज्यों को चुना गया है. जिसमें झारखंड, बंगाल और केरल शामिल है. जिसके लिए झारखंड से धनबाद के बेकारबांध तालाब (राजेंद्र पार्क)का चयन हुआ किया गया.

रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह,धनबाद