चाईबासा (CHAIBASA) : चाईबासा के सारंडा वन क्षेत्र में स्थित बालिबा सीआरपीएफ कैंप पर गुरुवार की शाम वज्रपात होने से सीआरपीएफ के दो अधिकारी और दो जवान घायल हो गए. जिसमें एक जवान एम प्रोबो सिंह शहीद हो गए है. घायल अधिकारियों और जवानों को इलाज के लिए किरुबारु सेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वज्रपात में घायल अधिकारियों में सहायक कमांडेंट सुबीर कुमार मंडल, उपनिरीक्षक सुरेश भगत और उपनिरीक्षक चंदलाल हांसदा शामिल हैं. घायल जवानों को इलाज के लिए सेल अस्पताल किरीबुरू और टाटा मुख्य अस्पताल भर्ती कराया गया था, बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची रेफर कर दिया गया.
BREAKING: चाईबासा में कहर बनकर गिरी आसमानी बिजली, सीआरपीएफ का एक जवान शहीद, तीन घायल
चाईबासा के सारंडा वन क्षेत्र में स्थित बालिबा सीआरपीएफ कैंप पर गुरुवार की शाम वज्रपात होने से सीआरपीएफ के दो अधिकारी और दो जवान घायल हो गए. जिसमें एक जवान एम प्रोबो सिंह शहीद हो गए है.

Recent Comments