गढ़वा(Garwah): जिले के बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के बाँकी नदी में डूबने से 55 वर्षीय जवाहिर रजवार की मौत हो गई. घटना अमहर गाँव की है जहां टाड़ी टोला निवासी जवाहिर अपनी बेटी के घर से वापस लौट रहा था. इसी क्रम में बरडीहा थाना क्षेत्र के सुखनदी गाँव के पास बॉकी नदी को पार करने के दौरान, नदी के तेज बहाव में वो बहने लगा. जवाहिर के साथ उसका 10 साल का बेटा मंटू भी तेज बहाव में बहने लगा. किसी तरह कर जवाहिर ने अपने बेटे को किनारे तक पहुंचाया, लेकिन वो खुद नदी के बहाव में बह गया. 15 घंटे की लंबी खोजबीन के बाद घटनास्थल से 300 मीटर की दूरी पर उसके शव को बरामद किया गया.
Recent Comments