सरायकेला (SARAIKELA) सरायकेला जिला की खरसावां पुलिस ने अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 9 चोरों को गिरफ्तार किया है.जिसमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं.सभी साहिबगंज तथा पश्चिम बंगाल के वर्धमान तथा रानीगंज जिले के हैं. उनके पास से विभिन्न कंपनियों के कुल 75 मोबाइल भी जब्त किए गए हैं. एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि सरायकेला जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से मोबाइल चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी.पुलिस उन चोरों को पकड़ने के लिए प्रयास में जुटी थी.
पूरे कोल्हान क्षेत्र में चोर गिरोह का था दबदबा
एसपी के निर्देश पर एक छापेमारी टीम गठित की गई. जिसमें सबसे पहले खरसावां बेहरासाई से मिथुन मंडल नामक चोर पकड़ा गया.जिसके पास से कुल 9 मोबाइल बरामद हुए. फिर एक एक कर कुल 9 सदस्य पकड़े गए. जिनके पास से कुल 75 मोबाइल बरामद किए गए.ये सभी साहिबगंज के तीन पहाड़ और जमुरिया तथा पश्चिम बंगाल के वर्तमान जिले के रहने वाले हैं.सभी चांडिल थाना क्षेत्र के पारडीह में भाड़े के मकान पर में रहते हैं.पूरे कोल्हान क्षेत्र में घूम-घूम कर भीड़भाड़ वाले इलाके में जाकर मोबाइल की चोरी करते हैं.एसपी ने बताया कि इस चोर गिरोह के पकड़े जाने के बाद क्षेत्र में मोबाइल चोरी की घटनाओं में कमी आएगी.
गिरफ्तार चोर सभी साहिबगंज तथा पश्चिम बंगाल के रहने वाले
गिरफ्तार चोरों में साहिबगंज जिले के मिथुन मंडल, चंदन महतो, पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के कृतन नूनिया ,राहुल पासवान, रामदुलार पंडित जबकि पश्चिम बंगाल के आसनसोल से समा कर्मकार शामिल है.इनके अलावा तीन नाबालिग भी शामिल हैं.
Recent Comments