देवघर(DEOGHAR ) पुलिस को छिनतई के एक बड़े मामले में सफलता मिली है.दो दिन पहले 23 सितंबर की शाम 6 से 7 बजे के बीच नगर थाना अंतर्गत झौंसागढ़ी से एक निजी कंपनी के कर्मी मनीष कुमार से अलग अलग जगह से कलेक्शन किये गए 9 लाख 18 हज़ार रुपये की छिनतई कर ली गई थी.छिनतई की यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई थी.घटना के ढाई घंटे बाद मनीष कुमार द्वारा नगर थाना को इसकी सूचना दी गई.पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई.
छिनतई की इस नाटकीय घटना को दिया था अंजाम
मामले में देवघर एसपी धनंजय कुमार सिंह द्वारा एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में एक जांच दल का गठन कर अनुसंधान शुरू किया गया.मामले की पूरी जानकारी देते हुए संतालपरगना प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.दरअसल घटना के सूचक मनीष कुमार ने ही इस आपराधिक घटना की पृष्ठभूमि लिखी थी.अपने दो साथी विनीत तिवारी और निशांत श्रीवास्तव के साथ मिल कर राशि हड़पने की नीयत से छिनतई की इस नाटकीय घटना को अंजाम दिया था.
आपराधिक इतिहास खंगालने की कोशिश जारी
पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर मनीष ने सभी राज उगल दिए.उसी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में शामिल दो अन्य अभियुक्तों को भी धर दबोचा.इनलोगों के पास से पुलिस ने लूटी गई रक़म में से 8 लाख 89 हज़ार 600 रुपये बरामद कर लिए है.घटना में प्रयुक्त एक कार,एक मोटरसाइकिल और चार मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया है.फिलहाल पुलिस घटना में शामिल तीनों अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास खंगालने की कोशिश कर रही है.
Recent Comments