सरायकेला(SARAIKELA ) जिला के नारायणपुर स्थित इंस्टीट्यूट फॉर एडुकेशन बीएड कॉलेज में आज सम्मान समारोह सह वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस मौके पर आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने शिरकत कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.कार्यक्रम के दौरान मंत्री चंपई सोरेन ने सभी पास आउट छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया तथा प्रोत्साहित किया.इस दौरान अपने संबोधन में मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि मानव तथा मानवता के विकास में शिक्षा का ही सबसे महत्वपूर्ण योगदान है.बेहतर शिक्षा के बलबूते ही झारखंड का भी चतुर्दिक विकास हो सकता है.
सरकार शिक्षा समेत सभी क्षेत्रों में विकास को लेकर प्रयासरत
हेमंत सरकार का मुख्य फोकस के रूप में शिक्षा ही है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सूबे का विकास कार्य जरूर प्रभावित हुआ था.लेकिन अब कोरोना में कमी होने के बाद प्रदेश में विकास कार्य में तेजी आई है.हेमंत सरकार शिक्षा समेत सभी क्षेत्रों में विकास को लेकर प्रयास कर रही हैं.इस कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन के डायरेक्टर आर एन मोहंती समेत पदाधिकारी व कर्मी, झामुमो के जिलाध्यक्ष शुभेंदु महतो, प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम बोदरा समेत कई गणमान्य मौजूद थे.
Recent Comments