दुमका (DUMKA  )शनिवार को पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा दुमका पहुंचे.उनके साथ रेलवे के कई वरीय अधिकारी भी मौजूद थे.महाप्रबंधक ने दुमका रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के लिए बने पोस्ट और बैरक का उद्घाटन किया.इस मौके पर उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में दुमका रेलवे स्टेशन पर आम नागरिकों की सुविधा बढ़ाने के लिए कई कार्य योजना बनाई गई है.

कई ट्रेनों को दुमका से चलाने की मांग 
  
दुमका सांसद सुनील सोरेन ने महाप्रबंधक से मुलाकात कर 8 सूत्री मांग पत्र सौंपा है. जिसमें भागलपुर से चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को दुमका से चलाने, गोड्डा से खुलने वाली हमसफर एक्सप्रेस दुमका से खोलने तथा जसीडीह से लंबी दूरी की खुलने वाली ट्रेन का विस्तार दुमका तक करने की मांग की है. इस बाबत महाप्रबंधक ने कहा कि इन मांगो में से जो मांग उनके स्तर से पूरी होने वाली होगी उसे पूरा किया जाएगा.उनके बस की बात नहीं है उसे बोर्ड में भेजा जायेगा.