बैंक मोड़, फ्लाईओवर की होगी मरम्मत ।
30 सितंबर की रात 12 से 04 अक्टूबर की सुबह 7 बजे तक वाहनों का परिचालन रहेगा बंद।
धनबाद (Dhanbad) धनबाद की लाइफलाइन बैंक मोड़ का फ्लाईओवर मरम्मती को लेकर 30 सितंबर की रात्रि 12 बजे से 4 अक्टूबर 2021 के सुबह 7 बजे तक 4 दिनों के लिए हर प्रकार के वाहनों के परिचालन के लिए बंद रहेगा।फ्लाईओवर की मरम्मती 01 अक्टूबर से 3 अक्टूबर 2021 तक दिन एवं रात्रि में किया जाना है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने वाहनों के परिचालन एवं आवागमन के लिए अन्य मार्ग चिन्हित किया है ।
जानिये वैकल्पिक रास्ता क्या है। आपको किधर से जाना है।
सिंदरी तथा झरिया की तरफ से धनबाद रेलवे स्टेशन, सदर कोर्ट, गोल बिल्डिंग, बरवाअड्डा, मेमको मोड़, सरायढेला आने वाले वाहनों के लिए धनसार चौक से हावड़ा मोटर, बरमसिया या पम्पू तालाब रेलवे कॉलोनी से डीआरएम चौक होते हुए पहुंचा जा सकता है ।रेलवे स्टेशन, सदर कोर्ट, पूजा टॉकीज से सिंदरी, झरिया, केंदुआडीह एवं पुटकी की तरफ जाने वाले वाहनों का मार्ग डीआरएम चौक से रणधीर वर्मा चौक, चिरागोड़ा, बरमसिया, हावड़ा मोटर एवं धनसार चौक/ जेपी चौक (बैंक मोड़) होते हुए रहेगा ।
पुटकी, कतरास, केंदुआडीह की तरफ से धनबाद रेलवे स्टेशन (उत्तर), सदर कोर्ट आने वाले वाहनों का मार्ग मटकुरिया चेकपोस्ट से नई दिल्ली मोड़, हावड़ा मोटर, बरमसिया या पम्पू तालाब, रेलवे कॉलोनी, डीआरएम चौक होते हुए रहेगा।
झरिया से रेलवे स्टेशन (दक्षिण) का मार्ग घनसार चौक से बैंक मोड़ या हावड़ा मोटर, टेंपल रोड, धनबाद रेलवे स्टेशन (दक्षिण) होते हुए रहेगा।जनहित को देखते हुए जिला प्रशासन ओवर ब्रिज की मरम्मती शीघ्र पूरा करना चाहती है। ताकि दुर्गापूजा से पहले आवागमन प्रभावित नहीं हो। फ्लाई ओवर ब्रिज की बंदी के दैरान वैकल्पिक सड़क का इस्तेमाल के लिए जिला प्रशासन ने रूट भी जारी कर दिया है। वहीं धनबाद जिला जनसंपर्क कार्यालय ने विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया को जानकारी दी। जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव और ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार यादव ने The news post को बताया कि ब्रिज की मरम्मती के दौरान बैंक मोड़ फ्लाई ओवर ब्रिज बाधित रहने पर आम लोग निर्धारित वैकल्पिक रूट का प्रयोग करें । आम लोगों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गई है।
Recent Comments