कोडरमा(Koderma): सतगावां थाना क्षेत्र के गाजेडीह में मंगलवार की संध्या 4 बजे वज्रपात होने से 2 बच्चों की मौत हो गई.  वहीँ एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार की शाम करीब 4 बजे तेज बारिश हो रही थी. इसी दौरान बारिश के पानी में छत पर स्नान करने के क्रम में बच्चे वज्रपात की चपेट में आ गए. आनन-फानन में ग्रामीणो और परिजनों के द्वारा बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां लाया गया. जहाँ दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया वहीं एक बच्चे को सदर अस्पताल कोडरमा रेफर कर दिया गया जिसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

 

रिपोर्ट: विकास कुमार, कोडरमा