रांची(RANCHI ) आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित अमृत महोत्सव के पूर्व सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सीधे लाभुकों से संवाद कर उनके विचारों से अवगत होना है. साथ ही उन्हें कल्याणकारी योजना से जोड़ना है. उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना में महिलाओं को भी को- ओनरशिप प्रदान किया जा रहा है. ताकि उन्हें उनका हक दिया जा सकें. आवास पर संवाद कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे लोगों को एक मंच प्रदान करना है.जो वंचित हैं और जो पीएम योजना में परोक्ष रूप से अपनी भूमिका निभा रहे हैं.

1.57 लाख आवास स्वीकृत, 77 हजार पूर्ण

आवास योजना शहरी की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इसके कुल चार अवयव हैं. उनमें से राज्य में तीन अवयवों पर काम हो रहा है. अब तक 1.57 लाख आवास स्वीकृत किए गए हैं. उसमें से 77 हजार आवास पूर्ण हो चुके हैं. 50 हजार आवास निर्माण का काम तीव्र गति से चल रहा है. उन्होंने बताया कि 46 हजार भूमिहीनों को घर दिया गया है. बताया कि सरकार ने स्लम एरिया को चिह्नित किया है. साथ ही ऐसे इलाकों में 15 हजार 817 आवास की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है.

सोशल ऑडिट से भी सोशल मोबलाइजेशन हुआ है, लोगों में सरकार की योजना को लेकर जागरूकता आई है. 

जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस के पूर्व निदेशक डॉक्टर अमर एरॉन तिग्गा ने कहा कि पीएम आवास योजना से कई सामाजिक बदलाव आये हैं. आवास के साथ सरकार की ओर से रसोई गैस, बिजली, पानी की सुविधाएं उपलब्ध होने से वंचितों के बच्चे तरक्की के सपने देखते हैं और उसे पूरा करने का प्रयास भी करते हैं. उन्होंने आवास योजना में कम्युनिटी हॉल, मेडिकल, स्पोर्ट्स की सुविधा प्रदान करने का भी सुझाव दिया. 


रिपोर्ट :रंजना कुमारी(रांची ब्यूरो )