टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सात जनमों तक साथ देने का वचन लेकर दांपत्य जीवन में बंधे पति-पत्नी के बीच मालूमी बात पर इतना विवाद बढ़ गया कि जानकर हर कोई हैरान हो गया. आपको बताते चलें कि यह पूरी घटना पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र बरमसिया पंचायत के वीरग्राम की है.

परिजनों के अनुसार, दिनभर सबकुछ सही रहा. रात को खाना खाने के बाद दोनों सोने के लिए कमरे में चले गए. फिर किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि रात में ही दोनों ने फिनाइल पी.

घर में हल्ला हंगामा होने के बाद परिजन और स्थानीय लोग जुटे तथा दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. यहां दोनों की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. मगर इसी दौरान पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति की हालत गंभीर बनी हुई है. परिजनों के अनुसार, अंकीम यादव 30 वर्ष और नूतन देवी 20 वर्ष की शादी एक साल पहले हुई थी.