जमशेदपुर ( jamshedpur) - केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय कल गुरुवार को लौहनगरी जमशेदपुर आएंगे. उनके आगमन को लेकर एक ओर जहां कार्यकर्ताओं में उत्साह हैं. वहीं दूसरी ओर, उनके कार्यक्रम को लेकर भाजपा महानगर ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. डॉ महेंद्र नाथ पांडेय के कार्यक्रम की सफलता के निमित्त भाजपा प्रदेश मंत्री सह जिले के प्रभारी सुबोध सिंह गुड्डू ने  जिला पदाधिकारियों की बैठक की. साकची स्थित जिला कार्यालय में महानगर अध्यक्ष गुँजन यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सुबोध सिंह गुड्डू ने सेवा-समर्पण अभियान के तहत महानगर के अबतक के कार्यक्रमों की रिपोर्ट कार्ड ली. उन्होंने बीस दिवसीय अभियान के तहत आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा कर कई सुझाव दिए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुरुवार को केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय जमशेदपुर आएंगे जहां प्रबुद्धजनों के साथ वे सीधा संवाद करेंगे. बिष्टुपुर के श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान सभागार में वोकल फ़ॉर लोकल के जरिये स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने वाले उधमियों के साथ बैठक करेंगे. बताया कि डॉ महेंद्र पांडेय जिला पदाधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सांगठनिक बैठक भी करेंगे. प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू ने उनके आगमन को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की.