रामगढ ( Ramgarh) के भुरकुंडा में बीती रात दो अलग अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. एक घटना भुरकुंडा बजार दूसरी घटना सौन्दा डी में एक महिला समेत अन्य पांच पुरूष घायल हुए. दो के हालत गंभीर है. दोनों को रेफर किया गया है. पहली दुर्घटना भुरकुंडा बजार मेन रोड के समीप बाइक टक्कर हुई, जिसमें दो लोग घायल हुए. दूसरी घटना सौन्दा डी में ओटो और बाइक में टक्कर हुई. जिसमें चार लोग हुए घायल सभी घायलों को भुरकुंडा पुलिस प्रशिक्षु दरोगा नवीन कुमार, प्रभात कुमार, टी बागे त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को घटनास्थल से उठा कर भुरकुंडा अस्पताल पहुंचाया घटनास्थल पर काफी लोग के भीड़ जुटी हुई थी पर सभी लोग मुख दर्शक बन तमाशा देख रहे थे किसी ने नहीं मानवता का परिचय दिया घायलों को अस्पताल पहुंचाने का जैसे ही भुरकुंडा पुलिस को इस बात की सूचना मिले तुरंत ही घटना अस्थल पहुंच सभी भाजपा नेता राकेश सिन्हा ओर भुरकुडा पुलिस के योगदान रहे अच्छा घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
रामगढ में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल,दो की हालत गंभीर

Recent Comments