दुमका(DUMKA) बीते दिन जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई थी. जहां आपत्तिजनक स्थिति में एक प्रेमी युगल को पकड़ कर ग्रामीणों ने नग्न अवस्था में पूरे गांव में घुमाया. इस मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित अन्य 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
4 नामजद सहित 30 से 40 अज्ञात के खिलाफ किया गया था मामला दर्ज
बता दें कि बीते दिन इस शर्मसार घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने प्रेमी युगल को अपने संरक्षण में रखा था. जिसके साथ ही पुलिस द्वारा मामले में शामिल 4 नामजद सहित 30 से 40 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. युवक गैर आदिवासी है और महिला आदिवासी बताए जा रहें है. वहीं महिला के पति जेल में है. जिसके कारण वह अपने मायके में रहती हैं, उसके 3 बच्चें है. जबकि युवक भी 2 बच्चों का पिता बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार दोनों दैनिक मजदूरी करते है. बीते शाम युवक महिला से मिलने उसके घर आया था,तभी ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था मे पकड़कर नग्न अवस्था में उन्हें पूरे गांव में घुमाया.
रिपोर्ट:पंचम झा,दुमका
Recent Comments