गुमला(GUMLA) जिला मुख्यालय में बीजेपी के केंद्र की सरकार के खिलाफ विभिन्न विपक्षी पार्टियों के द्वारा संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन किया गया. जिसमें कांग्रेस आरजेडी जेएमएम भाकपा माले सहित विभिन्न दलों के नेता शामिल हुए. मुख्यालय के सामने सभी दलों के नेता ने केंद्र सरकार पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाते हुए जम कर नारेबाजी की.
विकास के नाम पर सरकार के झूठे दावे
मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रोशन बरवा ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण लगातार देश की हालत बिगड़ती जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को आम लोगों की चिंता नहीं है. वहीं जेएमएम के केंद्रीय सदस्य रंजीत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सब का साथ सब का विकास करने का केवल दावा करती है,लेकिन जमीनी स्तर पर काम नहीं होता है. जिसका परिणाम है कि देश की हालत दिन प्रति दिन बिगड़ती जा रहीं है. भाकपा माले के जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के कारण किसान व मजदूरों की स्तिथि दयनीय बनी हुई है, लेकिन बावजूद इसके सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है. जिसको लेकर वे लोग आंदोलन कर रहें है.
रिपोर्ट:सुशील कुमार सिंह,गुमला
Recent Comments