बोकारो(BOKARO) जिले को टीबी मुक्त बनाने का कवायद शुरू हो गई हैं. जुसके तहत कुल 40 हजार घरों को लक्षित कर 12.30 लाख लोगों की जांच की जायेगी. मामूली टीबी के लक्षण दिखाई देने पर उन्हें दवाइयां दी जायेगी ताकि कीटाणु को उसके पनपने से पहले ही मार दिया जाय.

डोर टू डोर सर्वे

प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे इस कार्यक्रम के संबंध में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ एन पी सिंह ने बताया कि बोकारो जिले में सर्वे के लिए कुल 394 टीमें लगायी गयी है. जिससे कार्य तेजी से किया जा सके. बता दें कि  प्रतिदिन 12209 घरों का सर्वे किया जा रहा है. इस डोर टू डोर सर्वे के काम में सेविका और सामुदायिक साथियों को लगाया गया है. वहीं सर्वे के बाद प्रतिदिन रिपोर्ट की समीक्षा की जा रही हैं. आंकलन के मुताबिक 916 मरीजों के मिलने की सम्भावना हैं. पहले टीबी के मरीज मिलने पर उन्हें दवाइयां दी जाती थी लेकिन अब लक्ष्य दिखते ही उन्हें दवाइयां दी जायेगी, साथ ही जांच भी चलता रहेगा.

रिपोर्ट:चुमंन कुमार,बोकारो