लातेहार(LATEHAR)-पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत काम करने वाले लगभग 500 वन कर्मियों ने बेतला नेशनल पार्क के मुख्य द्वार के सामने अपने 11 माह के बकाए मजदूरी के साथ-साथ 6 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में पलामू टाइगर रिजर्व के सभी रेंज के मजदूर कर्मी शामिल हुए.
मजदूर नेताओं ने विभाग के सामने रखी अपनी मांग
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से मजदूर नेताओं ने वन विभाग से 11 माह के बकाए मजदूरी भुगतान के साथ-साथ कोर्ट के आदेश के अनुसार सेवा के नियमितीकरण करने, वन की छंटनी को बंद करने, वन श्रमिकों को प्रतिदिन 8 घंटा के साथ रविवार के अवकाश वन श्रमिकों का वृद्धि दर और मासिक परिश्रमिक निर्धारण के साथ-साथ कारखाना अधिनियम लागू करने की मांग की गई.
श्रमिकों के द्वारा विभाग को 15 दिनों का अल्टीमेटम
वहीं मौके पर मौजूद कई बंद श्रमिक के नेताओं ने वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी और भाषण करते हुए अपना विरोध दर्ज कराने का काम किया. धरना प्रदर्शन के बाद वन श्रमिकों के द्वारा विभाग को 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए मुख्य वन संरक्षक और क्षेत्र निदेशक के नाम मांगपत्र सौंपने का काम किया.
रिपोर्ट:शशि शेखर,लातेहार
Recent Comments