सरायकेला(SARAIKELA) जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत सालडीह बस्ती में आपसी रंजिश के कारण हत्या की खबर सामने आई है. बता दें कि 30 वर्षीय बिंदु सुंडी नामक युवक की हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार घटना में दो अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हुए है. इनमें मृतक का छोटा भाई भी शामिल है.

हमलावरों का तलवार से हमला

घायलों का नाम मिंटू बेलगंडी और बाबू सुंडी बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार युधिष्ठिर, राजा और जयराम नामक सहोदर भाइयों ने बीती रात 10:30 बजे अचानक उस वक्त हमला बोल दिया जब मृतक अपने मामा के घर पर था. हमलावरों ने तलवार से अचानक हमला किया. जिसके बाद सभी आरोपी मौके से बाद फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी हेड क्वार्टर चंदन वत्स और आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.

आक्रोशित बस्ती वासी

घटना के बाद बस्ती में सनसनी फैल गई. जिसके बाद आक्रोशित बस्ती वासी आदित्यपुर थाना पहुंचे और हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

रिपोर्ट:विकास कुमार,सरायकेला