रांची (RANCHI )झारखण्ड में मॉनसून का आगाज 16 जून को हो चूका था.मानसून की सक्रियता बारिश लगातार अभी भी जारी है.सितम्बर के अंतिम सप्ताह तक लगातार बरसात होने के कारण जनजीवन अस्त -व्यस्त हो चूका है.गुलाब चक्रवात के कारण इन दिनों झारखण्ड में लगातार बारिश हो रही है.मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24  घंटे में सामान्य रहा है.झारखण्ड में अगले 2 दिन तक 29 ,30 सितम्बर को  सभी क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई गयी है.वहीं 1 ,2 ,3 अक्टूबर को भी कई क्षेत्रों में  बारिश की संभावना जताई गयी है.हवा की गति इस दौरान तेज रहेगी.30 सितम्बर को राज्य के पश्चिमी भागों में भरी बारिश की संभावना जताई गयी है.29 ,30  सितम्बर को राज्य के कई क्षेत्रों में वज्रपात की संभावना जताई गयी है.


रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )