गुमला(GUMLA): जिला मुख्यालय में विगत दिनों हुई चर्चित मिथिलेश साहू हत्याकांड का पुलिस ने पूरी तरह से खुलासा कर दिया है. हत्याकांड के मुख्य आरोपी गणेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही घटना में उपयोग किए गए पिस्टल और धारदार हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसके बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी का नाम गणेश तिवारी है. इससे पहले भी इस हत्याकांड में पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वही डीएसपी मनीष चंद्र लाल ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार गणेश तिवारी को हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद तीन लाख रुपए मिलने वाला था. जिसके बारे में पुलिस जांच कर रही है.

रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह, गुमला