धनबाद (DHANBAD) - धनबाद शहर के बीचो बीच स्थित बरटांड़ में बुधवार की सुबह अचानक ट्रैफिक थम गई . लोग जहां थे, वही खड़े हो गए. ट्रैफिक जवानों के हाथ पैर फ़ुल गए . लोग कुछ समझ ही नहीं पा रहे थे कि आखिर हुआ क्या है . लोग एक दूसरे का टुकुर टुकुर मुँह ताक रहे थे. पूछ ताछ के बाद पता चला कि वहां खड़ी एक बाइक में सांप घुस गया है. बाइक सवार तो बाइक लेकर जब सड़क पर चला तो उसे बाइक में सांप होने का पता चला. फिर क्या था सड़क पर ही बाइक छोड़ कर चिल्लाने लगा . सड़क सहित इलाके में अफरातफरी मच गई. ट्रैफिक थम जाने से ट्रैफिक जवान भी परेशान हो गए . भीड़ भी जमा हो गई थी . सांप कहीं दिख नहीं रहा था. फिर किसी ने सीट के भीतर सांप को रेंगते देखा . सीट खोलने के लिए मिस्त्री की खोज की जाने लगी. सांप का नाम ही सुनकर सबो ने हाथ खड़े कर लिए. कोई सीट खोलने को तैयार नहीं हुआ. पुलिस का दवाब भी काम नहीं आया. इधर ट्रैफिक जैम से परेशानी बढ़ रही थी . फिर डंडे के सहारे सांप को बाहर किया गया तब बाइक सवार सहित लोग सामान्य हुए.
Recent Comments